Search
Close this search box.

IND vs ENG: पाकिस्तान की जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचा शख्स, मचा बवाल – सिक्योरिटी की सख्त कार्रवाई

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टेस्ट मैच में एक अजीब मामला सामने आया। एक दर्शक पाकिस्तान की जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंच गया, जबकि स्टेडियम गाइडलाइन के मुताबिक वहां सिर्फ भारत और इंग्लैंड से जुड़े कपड़े या झंडे की इजाजत थी। इसे देखकर सिक्योरिटी ने तुरंत एक्शन लिया और उस व्यक्ति को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। लंकाशायर काउंटी क्लब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रन की बढ़त ले ली थी और भारत की शुरुआत 0/2 से खराब रही। लेकिन शुभमन गिल (103 रन), केएल राहुल (90 रन), रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने मैच ड्रॉ करा लिया। अब सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज