
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 29 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। EO/AO पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।
इस पद की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, जिसमें SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
APFC पद के लिए सामान्य उम्मीदवार की आयु सीमा 35 वर्ष है, जबकि OBC के लिए 38, SC के लिए 40 और PwBD के लिए 45 वर्ष तक की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों शामिल होंगे। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।



