Search
Close this search box.

 IND vs ENG 5th Test: कप्तान शुभमन गिल के सामने बुमराह को लेकर मुश्किल फैसला, अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

 31 जुलाई 2025 – भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल के सामने एक बड़ा फैसला लेने की चुनौती खड़ी हो गई है – क्या फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को बाहर किया जाएगा?
कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के खेलने पर पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय मैच से ठीक पहले पिच की स्थिति देखने के बाद लिया जाएगा। गिल ने कहा, “हम कल फैसला लेंगे, विकेट बहुत हरा दिख रहा है, तो देखते हैं।”

बुमराह की थकान और सीमित खेलने की शर्त
सीरीज की शुरुआत में ही चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने यह स्पष्ट किया था कि बुमराह इंग्लैंड दौरे में अधिकतम तीन टेस्ट ही खेलेंगे। उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेल लिए हैं और चौथे टेस्ट में भी उनकी मौजूदगी इसलिए जरूरी हो गई थी क्योंकि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोट के कारण अनुपलब्ध थे।

बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 14 विकेट झटके हैं, जिसमें दो बार 5 विकेट हॉल शामिल है। उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाजी की है, जो टीम में सिराज (139 ओवर) और जडेजा (136.1 ओवर) के बाद सबसे ज़्यादा है। चौथे टेस्ट के दौरान वे आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए और तीन दिन का आराम दिया गया।

 अर्शदीप सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका
कप्तान गिल ने यह भी खुलासा किया कि अर्शदीप सिंह को ओवल टेस्ट के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अर्शदीप को मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लगी थी और टांके लगाने पड़े थे। अब अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो अर्शदीप को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है।

 सीरीज पर नजर
फिलहाल पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं और यह अंतिम टेस्ट निर्णायक होने वाला है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को बुमराह के वर्कलोड और टीम की जीत की संभावनाओं के बीच संतुलन बनाना होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज