Search
Close this search box.

लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरा पत्थर, लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप और लांस दफादार दलजीत सिंह शहीद

लद्दाख,  भारत-चीन सीमा के नजदीक, लद्दाख के दुर्गम और बर्फीले इलाके में एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के दो बहादुर जवान शहीद हो गए। सेना का वाहन गश्त पर था, जब अचानक पहाड़ी क्षेत्र से भारी चट्टानें और पत्थर गिर गए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार जवान इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह ने वीरगति प्राप्त की। वहीं, दो अन्य अधिकारी और जवान घायल हुए हैं, जिनका सैन्य अस्पताल में इलाज जारी है।
देश ने खोए अपने दो वीर सपूत, पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई
शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप और लांस दफादार दलजीत सिंह अपने गांवों में बेहद सम्मानित और लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित कर दिया था। सेना और प्रशासन द्वारा उनके परिवारों को संवेदनाएं भेजी गई हैं और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।
सेना के अनुसार, दोनों शहीदों के पार्थिव शरीरों को जल्द ही उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोक की लहर, सैनिकों की बहादुरी को सलाम
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोगों से लेकर सैन्य अधिकारी तक, हर कोई इन वीर जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इन जवानों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिवारों को हौसला बनाए रखने की प्रार्थना की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज