Search
Close this search box.

मंडी में फ्लैश फ्लड का कहर: कमरे में घुसा मलबा, सामने गिरा युवक का शव, सात मजदूरों ने जैसे-तैसे बचाई जान

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में आई फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी। शहर के जेल रोड पर किराए के कमरे में रह रहे सात कश्मीरी मजदूरों ने उस भयावह सुबह को अपनी आंखों से देखा, जब मौत उनके बेहद करीब आ गई थी।

घटना 29 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे की है, जब भारी बारिश के चलते अचानक कमरे में पानी और मलबा घुस आया। तभी मलबे के साथ एक युवक का शव भी कमरे के भीतर गिरा, जिसे देखकर सभी मजदूर सहम गए।

मजदूरों में शामिल गुलजार अहमद, शकील अहमद, इरफान, मुश्ताक, फारुख, कुरशीद और शौकत ने जैसे-तैसे दीवारों और सेल्फ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, लेकिन उनकी मजदूरी की कमाई, राशन, बर्तन, पांच मोबाइल फोन सहित सारा सामान बह गया।
कमरे में घुसा पानी, दीवारों पर चढ़कर बचाई जान
गुलजार अहमद ने बताया कि तड़के तेज बारिश के बीच जैसे ही नींद खुली, तो देखा कमरे में पानी ऊपर तक चढ़ चुका था। खिड़की और दरवाजे से तेज बहाव के साथ पानी और मलबा आ रहा था। जब दरवाजा खोला गया, तो बाहर चार से पांच फीट तक पानी बह रहा था। सभी मजदूर जान बचाने के लिए कमरे की दीवारों और ऊंची जगहों पर चढ़ गए। कुछ देर बाद तेज आवाज के साथ और अधिक मलबा और पानी का सैलाब आया, जिसमें कमरे का सारा सामान बह गया। बस स्टैंड पर काटी रात, टूटा सामान जुटाने में जुटे मजदूर
इस घटना के बाद सभी मजदूरों ने मंगलवार की रात मंडी बस स्टैंड पर बिताई और एक ढाबे में खाना खाया। बुधवार सुबह वे दोबारा अपने कमरे लौटे और मलबा हटाकर टूटा-फूटा सामान समेटने में लग गए। प्रशासन ने इन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था कर दी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज