UPSC DAF 2025: मेन्स पास अभ्यर्थियों के लिए DAF भरने की विंडो एक्टिव, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया और ज़रूरी सावधानियां
नई दिल्ली – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2025 के लिए मुख्य परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। DAF भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
क्या होता है UPSC DAF?
डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) UPSC की मेन्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को भरना होता है। यह फॉर्म इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए नींव तैयार करता है। इसमें उम्मीदवार से मांगी जाती हैं:
व्यक्तिगत जानकारी,शैक्षणिक पृष्ठभूमि,परिवार की जानकारी,कार्य अनुभव (यदि हो),हॉबीज़, खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में भागीदारी
सेवाओं की प्राथमिकता (IAS, IPS, IFS आदि)
UPSC इंटरव्यू में अधिकतर सवाल इन्हीं जानकारियों के आधार पर पूछे जाते हैं, इसलिए इस फॉर्म को बेहद सावधानी और सत्यता से भरना चाहिए।
ऐसे भरें UPSC DAF 2025 – स्टेप बाय स्टेप गाइड
स्टेप 1: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: “DAF for Combined Geo-Scientist Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन करें।
स्टेप 3: फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक और पेशेवर जानकारी सावधानी से भरें।
स्टेप 4: निर्धारित फॉर्मेट में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।
स्टेप 5: डिक्लेरेशन पढ़कर स्वीकार करें।
स्टेप 6: जानकारी की समीक्षा करें, सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
DAF भरते समय इन 5 गलतियों से बचें
गलत या अतिरंजित जानकारी देना: झूठ या बढ़ा-चढ़ाकर दी गई जानकारी इंटरव्यू में नुकसान पहुंचा सकती है।
अधूरी या अस्पष्ट जानकारी: हर सेक्शन को स्पष्टता और पूरी जानकारी के साथ भरें।
गलत दस्तावेज़ अपलोड करना: स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स स्पष्ट और आयोग के तय मानकों के अनुसार होने चाहिए।
हॉबीज़ को हल्के में लेना: जो हॉबी फॉर्म में लिखें, उसी से जुड़ा गहन सवाल पूछा जा सकता है।
फाइनल सबमिशन से पहले समीक्षा न करना: टाइपो या गलती से बचने के लिए सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी फिर से पढ़ें।
UPSC DAF केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि आपकी इंटरव्यू परफॉर्मेंस का आधार है। इसे भरते समय सच्चाई, स्पष्टता और सावधानी सबसे ज़रूरी हैं। अगर आपने UPSC जियो-साइंटिस्ट 2025 की मुख्य परीक्षा पास कर ली है, तो 12 अगस्त 2025 तक DAF अवश्य भरें और अपने अगले चरण की तैयारी ईमानदारी से शुरू करें।




