हिमाचल अपडेट,श्रावण अष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, सुबह 2 बजे से खुले मंदिर के द्वार बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में शुक्रवार को श्रावण अष्टमी के अवसर पर अष्टमी पूजन की भव्य धूम देखने को मिली। माता के दर्शनों के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर रहा।
सुबह 2 बजे मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, जिसके बाद से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। दोपहर तक लगभग 50,000 से अधिक भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के प्राचीन हवन कुंड में विधिवत रूप से आहुतियां डाली गईं। श्रद्धालुओं ने पूजन में भाग लेकर माता के चरणों में अपने भाव अर्पित किए। भक्तों का कहना है कि श्रावण मास की अष्टमी को विशेष पुण्यफलदायक माना जाता है और इसी कारण वे इस दिन माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे। मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पंक्तिबद्ध दर्शन प्रणाली लागू की गई।




