Search
Close this search box.

हिमाचल में HRTC बसों में छूट के लिए अब जरूरी होगा हिम बस कार्ड

हिमाचल अपडेट।पहली बार 200 रुपये में बनेगा कार्ड, हर साल 150 रुपये में होगा नवीनीकरण हिमाचल प्रदेश सरकार ने HRTC (हिमाचल पथ परिवहन निगम) की रियायती और नि:शुल्क यात्रा सुविधाओं के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब महिलाओं को बसों में 50% किराए की छूट लेने के लिए “हिम बस कार्ड” बनवाना जरूरी होगा। कार्ड बनाने की नई व्यवस्था पहली बार कार्ड बनवाने की फीस: ₹200
कार्ड की वैधता: 1 साल और हर साल नवीनीकरण की फीस: ₹150
यह फैसला HRTC निदेशक मंडल की सिफारिश के बाद कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सरकार ने घाटे के कारणों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। बाहरी राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट
अब केवल हिमाचल की महिलाओं को ही 50% किराए में छूट मिलेगी, वो भी तभी जब उनके पास हिम बस कार्ड होगा।
बाहरी राज्यों की महिलाएं अब इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगी। 17 श्रेणियों को पहले से मिल रही है रियायत
राज्य में हिमाचल पुलिस समेत 17 अलग-अलग श्रेणियों को पहले से HRTC में फ्री या रियायती यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
सरकार का उद्देश्य और कहना है कि इस नई व्यवस्था से फ्री और रियायती यात्राओं की सही निगरानी हो सकेगी और वित्तीय घाटा कम किया जा सकेगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज