Search
Close this search box.

कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ 33.50 रुपये सस्ता, लगातार पांचवीं बार घटी कीमतें

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव नई दिल्ली देश की तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। 1 अगस्त 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में ₹33.50 कम हो गए हैं। अब यह सिलेंडर दिल्ली में ₹1,631.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1,665 थी। पांच महीने में ₹171.50 तक सस्ता हुआ सिलेंडर
मार्च 2025 के बाद से यह लगातार पांचवीं बार है जब वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। इस अवधि में दिल्ली में कुल ₹171.50 की कटौती की गई है, जो लगभग 9.51% की गिरावट है।

अन्य महानगरों में भी राहत
कोलकाता: ₹34.50 की कटौती, नई कीमत ₹1,734.50 ,मुंबई: ₹34 सस्ता, अब ₹1,634.50,चेन्नई: ₹34 की राहत, नई कीमत ₹1,789
घरेलू LPG की कीमतें स्थिर
जहां एक ओर वाणिज्यिक सिलेंडर सस्ता हुआ है, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अप्रैल 2025 में इनकी कीमत ₹50 बढ़ाई गई थी और तब से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
होटल-रेस्तरां कारोबार को राहत
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक रसोई संचालन करने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रही यह कटौती महंगाई को थोड़ी राहत दे सकती है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज