हिमाचल अपडेट,अब तक 173 लोगों की मौत, 36 लापता, सड़कों और बिजली-पानी की व्यवस्था भी प्रभावित शिमला हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 31 जुलाई से 6 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 31 जुलाई, 4 और 5 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी, जबकि 1 से 3 और 8 अगस्त तक कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा। अधिकतम तापमान पहले बढ़ेगा, फिर उसमें 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
कहां-कहां हुई बारिश?
पिछले 24 घंटों में धर्मशाला, सुंदरनगर, मंडी, चंबा, मनाली, रोहरू, कांगड़ा समेत कई जगहों पर बारिश हुई। सुंदरनगर में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश दर्ज की गई।
कितना रहा तापमान?
धौलाकुआं में सबसे ज्यादा 32.3°C
कुकुमसेरी में सबसे कम 11.9°C
शिमला: अधिकतम 20.8°C, न्यूनतम 17.6°C
सुंदरनगर: अधिकतम 29.5°C, न्यूनतम 23.0°C
मानसून का कहर
20 जून से 31 जुलाई के बीच 173 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लोग लापता हैं और 281 लोग घायल हुए हैं।
राज्य को अब तक बारिश से ₹1626 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
हालात कैसे हैं?
301 सड़कें बंद 436 ट्रांसफार्मर खराब,254 पानी की स्कीमें प्रभावित




