
IND vs ENG भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में मैदान पर कुछ गर्मागर्म पल देखने को मिले जब भारतीय तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट के बीच नोंकझोंक हो गई। अब इस पर खुद प्रसिद्ध कृष्णा ने सफाई दी है कि यह सब पहले से तय रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि रूट को गुस्सा दिलाने की कोशिश जानबूझकर की गई थी ताकि उनके खेलने की लय को तोड़ा जा सके।
मैच के दूसरे दिन 22वें ओवर में एक चौके के बाद प्रसिद्ध ने रूट से कुछ कहा, जिससे रूट नाराज़ हो गए। मामला इतना बढ़ा कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसिद्ध ने इस वाकये को हल्की-फुल्की नोंकझोंक बताया और कहा कि वो और रूट मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं।
प्रसिद्ध ने कहा, “यह हमारी टीम की रणनीति थी, लेकिन मुझे नहीं लगा था कि मेरी बातों पर वह इतनी तीखी प्रतिक्रिया देंगे। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वह इस खेल के लीजेंड हैं। मुझे गेंदबाजी में तब और मजा आता है जब बल्लेबाज प्रतिक्रिया देता है।”
उन्होंने आगे बताया कि पहले सत्र में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने दबाव बनाया, तब भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने मिलकर रणनीति बदली। लंच से पहले की गेंदबाजी पर चर्चा करके तय किया गया कि अब सही लाइन और लेंथ पर फोकस करना होगा।
मैच के एक और दिलचस्प पल में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रख दिया, जिससे डकेट असहज हो गए। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने इस पर आपत्ति जताई और कहा, “मेरे समय में ऐसे में बल्लेबाज कुछ और ही प्रतिक्रिया देते। ऐसा करना जरूरी नहीं था।”
इस सब घटनाक्रम से यह साफ है कि भारतीय टीम अब केवल गेंद और बल्ले से ही नहीं, बल्कि माइंड गेम से भी विरोधियों को पछाड़ने में यकीन करती है



