Search
Close this search box.

सुधीर शर्मा ने थुनाग में आपदा प्रभावितों के बीच मनाया जन्मदिन, निकिता की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा

धर्मशाला से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अपना जन्मदिन एक विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने शनिवार को मंडी जिले के थुनाग में आयोजित एक कार्यक्रम में आपदा प्रभावित लोगों को लगभग 21 लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक प्रकाश राणा और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर आपदा में अपने परिवार को खो चुकी एक बेटी, निकिता की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने निकिता के नाम एक लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी भेंट की।

इससे पहले भी शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में 108 आपदा प्रभावित परिवारों को करीब 58 लाख रुपये की राहत राशि दे चुके हैं, जो घरों के निर्माण और मरम्मत के लिए दी गई थी।

थुनाग और सराज क्षेत्र में पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित है और ऐसे समय में सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना होगा।

सुधीर शर्मा ने अन्य समाजसेवियों और दानी व्यक्तियों से भी अपील की कि वे आगे आकर आपदा पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आगे भी राहत कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज