
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के एपीएल (Above Poverty Line) और एपीएल आयकरदाता राशनकार्ड धारकों को इस माह झटका लगा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत मिलने वाले आटे के कोटे में एक किलो की कटौती की गई है। पहले तक इन परिवारों को 14 किलो आटा दिया जा रहा था, लेकिन अब 13 किलो ही मिलेगा।
सरकार की इस कटौती से करीब 12 लाख एपीएल राशनकार्ड धारकों को सीधा असर पड़ेगा। वहीं, चावल की मात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और 6 किलो चावल प्रति कार्ड मिलता रहेगा।
सरसों तेल और दाल पर अभी भी असमंजस
उपभोक्ताओं को पिछले माह की तरह इस माह भी सरसों का तेल और चने की दाल डिपुओं में नहीं मिल पाई है।
इससे राशनकार्ड धारकों को बाजार से महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ रही है।
सरकारी डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन से वंचित होने से आम लोगों की जेब पर असर पड़ रहा है।
कितने हैं लाभार्थी?
श्रेणी राशनकार्ड लाभार्थी
कुल 19,44,164 68,76,042
APL 11,98,130 40,47,391
NFSA 7,46,034 28,28,651
अधिकारी राही, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर ने कहा की इस माह एपीएल राशनकार्ड धारकों को प्रति कार्ड 13 किलो आटा मिलेगा। चावल की मात्रा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डिपुओं में राशन सस्ती दरों पर दिया जाता है।
सरकारी डिपुओं के माध्यम से मिलने वाले सस्ते राशन पर कटौती ने एपीएल परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। जहां एक ओर महंगाई से राहत की उम्मीद की जाती है, वहीं राशन की मात्रा में कटौती और जरूरी वस्तुओं की अनुपलब्धता लोगों की मासिक बजट को असंतुलित कर रही है।



