Search
Close this search box.

आपदा में उजड़ चुके परिवारों को बसाने का प्रयास, आज केंद्रीय वन मंत्री से मिलेंगे CM सुक्खू

शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम साढ़े सात बजे बजे दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित व भूमिहीन हो चुके परिवारों के पुनर्वास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि ऐसे परिवारों को दोबारा बसाने के लिए 1 से 5 बीघा तक की वन भूमि उपलब्ध करवाने की अनुमति प्रदान की जाए।

हिमाचल प्रदेश का लगभग 68 प्रतिशत भू भाग वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इस परिस्थिति में राज्य सरकार के पास वैकल्पिक भूमि की उपलब्धता सीमित है। राज्य सरकार का प्रयास है कि आपदा पीडि़तों को शीघ्र सुरक्षित, स्थायी एवं मानवीय पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए, जिसके लिए केंद्र सरकार की सहमति पीडि़त परिवारों के जख़़्मों पर मरहम लगाने में मददगार सिद्ध होगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज