कुल्लू अपडेट,एकांतश्रम शरवरीतीर कुल्लू में विवेकानंद अध्ययन केंद्र की ओर बच्चों के लिए एक निःशुल्क ट्यूशन सेंटर की शुरुआत की गई। यह केंद्र विशेष रूप से 9वीं और 10वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जा रहा है जो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला के अंतर्गत अध्ययनरत हैं।
ट्यूशन केंद्र का शुभारंभ आज 1 अगस्त को आश्रम परिसर में बड़े श्रद्धा भाव से किया गया। इस अवसर पर एकांतश्रम शरवरीतीर व कार सेवा दल के पदाधिकारी, अध्यक्ष, और अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और भजन के साथ हुई, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर इस निःशुल्क ट्यूशन सेंटर पहल की औपचारिक शुरुआत की गई।
ट्यूशन कक्षाएं प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान जैसे विषयों में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।अंत में उपस्थित गणमान्यों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रसाद बांटे गए।




