
स्मार्टफोन और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी Samsung ने साल 2025 की दूसरी छमाही के लिए अपने बड़े लॉन्च प्लान्स का खुलासा कर दिया है। सैमसंग ने Q2 2025 की अर्निंग कॉल के दौरान यह जानकारी दी कि कंपनी इस साल के अंत तक कई नई और इनोवेटिव डिवाइसेज़ को मार्केट में पेश करेगी। इसमें सबसे प्रमुख है Samsung का पहला Tri-Fold स्मार्टफोन, एक नया XR हेडसेट, Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 सीरीज़।
ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन – Galaxy Z TriFold
Samsung के आगामी Tri-Fold फोन को लेकर टेक इंडस्ट्री में काफी उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मौजूदा फोल्डेबल फोनों से अलग होगा क्योंकि इसे दो बार फोल्ड किया जा सकेगा। यह डिज़ाइन यूज़र्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस और बेहतर मल्टीटास्किंग की सुविधा देगा।
Tri-Fold फोन को अभी तक “Samsung G Fold” नाम से भी पहचाना जा रहा था, लेकिन इसके फाइनल वर्जन का नाम Galaxy Z TriFold हो सकता है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लॉन्च 2025 के अंत तक होने की बात तय मानी जा रही है।
Galaxy S25 FE – फ्लैगशिप फीचर्स सस्ते दाम में
सैमसंग Galaxy S25 FE को इस बार पहले लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Galaxy S24 FE को सितंबर 2024 के अंत में पेश किया गया था, Galaxy S25 FE को अगस्त या सितंबर 2025 की शुरुआत में बाजार में लाया जा सकता है।
लीक्स के अनुसार, इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसके साथ ही फोन में One UI 8 आधारित Android OS, और 4,900mAh बैटरी दी जा सकती है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। कलर ऑप्शन्स में Icy Blue, Jet Black, Navy और White शामिल हो सकते हैं।
XR हेडसेट – Project Moohan
सैमसंग एक नया XR (Extended Reality) हेडसेट भी विकसित कर रही है जिसका कोडनेम Project Moohan है। यह हेडसेट हाल ही में Geekbench लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां इसमें Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल दिखाई दिया। इससे यह साफ है कि डिवाइस को AR/VR या मिक्स्ड रियलिटी जैसे एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है।
सैमसंग का यह हेडसेट Apple Vision Pro और Meta Quest जैसी डिवाइसेज़ को टक्कर दे सकता है।
Galaxy Tab S11 सीरीज़ और बजट फोन भी होंगे लॉन्च
सैमसंग केवल फ्लैगशिप डिवाइसेज ही नहीं, बल्कि बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी तैयार है। कंपनी जल्द ही Galaxy Tab S11 सीरीज़ भी बाजार में उतारेगी, जो प्रोफेशनल और पर्सनल यूज़ दोनों के लिए उपयोगी साबित होगी।
इसके अलावा कंपनी Galaxy A17 5G और Galaxy A07 जैसे बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है, जो खास तौर पर युवा वर्ग और सामान्य यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाएंगे।
साल 2025 की दूसरी छमाही में Samsung कई बड़े इनोवेशन के साथ बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है। Tri-Fold फोन से लेकर XR हेडसेट और Galaxy S25 FE तक, टेक्नोलॉजी प्रेमियों को इस साल के अंत तक कई रोमांचक डिवाइसेज़ देखने को मिल सकती हैं।



