Search
Close this search box.

पतलीकूहल में पहाड़ी से गिरे पत्थर, सब्जी का खोखा क्षतिग्रस्त

पतलीकूहल शनिवार रात को हुई मूसलधार बारिश ने पतलीकूहल क्षेत्र में खतरे की घंटी बजा दी। रविवार सुबह पतलीकूहल चौक के समीप एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरा, जिससे वहां स्थित एक सब्जी के खोखे को नुकसान पहुंचा। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के वक्त एक निजी बस मौके से गुजर रही थी, जो थोड़े ही अंतर से हादसे की जद में आने से बच गई। यदि बस चपेट में आ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि उसमें कई यात्री सवार थे।
स्थानीय लोगों में दहशत
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार को दिन और रात में हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बार-बार पत्थर और मलबा गिर रहा था। इससे लोग सहमे हुए हैं और क्षेत्र में जनसुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

अवैध खोखों पर घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से यह सवाल भी उठाया कि आखिर पतलीकूहल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इन अवैध खोखों को किसकी अनुमति से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

जनसहयोग से बहाल हुई आवाजाही
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया, जिससे सड़क पर यातायात बहाल हो सका। हालांकि यह प्रशासनिक जिम्मेदारी थी, लेकिन तत्काल कोई मदद नहीं पहुंची।

सुरक्षा के स्थायी उपायों की मांग
 स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि पहाड़ी को सुरक्षित करने के लिए रिटेनिंग वॉल्स या सुरक्षा जाल लगाए जाएं,अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जाए,और मानसून के दौरान सतर्क निगरानी और पूर्व चेतावनी प्रणाली को लागू किया जाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज