
SSC Stenographer Admit Card 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘C’ और ‘D’ भर्ती एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही एग्जाम पैटर्न भी देख सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तारFollow Us
SSC Group C and D Recruitment: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार लॉगिन डिटेल दर्ज करके ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा की तिथियां
एसएससी के अनुसार, Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का आयोजन 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
कुल रिक्तियां
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा कुल 1,590 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रेड ‘C’ के लिए 230 पद और ग्रेड ‘D’ के लिए 1,360 पद शामिल हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश पास के रूप में मान्य होगा, जिसे एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ ले जाना अनिवार्य है।
ग्रेड ‘C’ के लिए अंग्रेजी में ट्रांसक्रिप्शन का समय 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट तय किया गया है। वहीं, ग्रेड ‘D’ के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट का समय निर्धारित है।
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में तीन विषय शामिल होंग। सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति (50 प्रश्न, 50 अंक), सामान्य जागरूकता (50 प्रश्न, 50 अंक) और अंग्रेजी भाषा एवं बोध (100 प्रश्न, 100 अंक), इस प्रकार कुल 200 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट (दो घंटे) होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
भर्ती प्रक्रिया में कई चरण होंगे, जिनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), वर्णनात्मक परीक्षण, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और समग्र प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन शामिल है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Stenographer Admit Card 2025 का लिंक ढूंढकर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें।
- सबमिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा के दिन के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।



