
JKSSB Vacancy Details: जम्मू और कश्मीर सर्विसेज चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न विभागों में 61 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर, कंप्यूटर असिस्टेंट, लैबोरेटरी अटेंडेंट समेत कई पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 2 सितंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास से लेकर स्नातक तक रखी गई है, जो पद के अनुसार अलग-अलग है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है, जबकि आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा (दो-चरणीय परीक्षा वाले पदों के लिए)। एक-चरणीय पदों पर यह शुल्क क्रमशः 600 रुपये और 500 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें, आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क ऑनलाइन जमा करें। समय सीमा के भीतर आवेदन फॉर्म जमा करना जरूरी है, अन्यथा यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
वेतनमान और चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,900 रुपये से 1,13,500 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा, जो पद के स्तर के अनुसार निर्धारित है। उदाहरण के तौर पर, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर को लेवल-6E और लैब अटेंडेंट को SL-2 ग्रेड वेतनमान मिलेगा। चयन प्रक्रिया में लेखन परीक्षा (MCQ), दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू शामिल होंगे, जो पद के प्रकार पर निर्भर करेंगे।
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर New Registration लिंक पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर पंजीकरण पूरा करें।
- पंजीकरण के बाद मिले यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे चुनें और व्यक्तिगत, शैक्षिक व अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाणपत्र स्कैन कर अपलोड करें।
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सभी जानकारी जांचकर फॉर्म सबमिट करें।



