Search
Close this search box.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान 6 अगस्त से,NHAI व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

कुल्लू अपडेट : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जिला प्रशासन कुल्लू के सहयोग से 6 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह कार्रवाई माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशानुसार की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान मुख्यतः कुल्लू जिले के उन क्षेत्रों में संचालित होगा जहां राजमार्ग पर अवैध कब्जों ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया है और सड़क सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को पूर्व में नोटिस जारी कर दिए हैं और अब निर्धारित तिथि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अभियान जनहित में है और इससे न केवल राजमार्ग की चौड़ाई सुनिश्चित होगी बल्कि आपातकालीन सेवाओं व वाहनों की आवाजाही भी सुगम होगी।

NHAI ने स्पष्ट किया है कि अभियान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लोगों से आग्रह किया गया है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज