Search
Close this search box.

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर सीएम सुक्खू ने दी बधाई, कहा – ‘जो लड़ सका, वही महान है

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा शानदार जीत दर्ज करने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय टीम ने आज यह साबित कर दिया कि जो लड़ सका, वही महान है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक यादगार लम्हा बन गया है। एंडरसन-तेंदुलकर युग के सन्दर्भ में यह भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ ऐतिहासिक रही और टीम इंडिया ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के जोश और टीमवर्क ने करोड़ों युवाओं को प्रेरणा दी है। यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि देश के युवाओं के लिए एक संदेश है मेहनत, लगन और जज्बे से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है।मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज