Search
Close this search box.

हिमाचल में बारिश का कहर: मंडी में बादल फटने जैसे हालात, घर ढहा…परिवार ने भागकर बचाई जान, चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर यातायात ठप

मंडी  5 अगस्त 2025 – हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। खासकर मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है, जहां चच्योट क्षेत्र में हालात इतने भयावह हो गए कि ऐसा प्रतीत हुआ मानो वहां बादल फट गया हो।
तेज बारिश के कारण कटवानी नाला अचानक उफान पर आ गया, और उसकी चपेट में आकर एक तीन कमरों का पक्का मकान पूरी तरह ढह गया। सौभाग्य से घर में रह रहे परिवार को समय रहते बाहर निकलने का मौका मिला और सभी की जान बच गई। हालांकि, पूरा घरेलू सामान पानी में बह गया। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है।

 24 घंटे में रिकॉर्ड 151 मिमी बारिश, मंडी में हालात सबसे गंभीर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंडी में बीते 24 घंटों में 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस अत्यधिक वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे जगह-जगह भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं भी सामने आई हैं। निचले इलाकों में पानी भरने से स्थानीय लोग दहशत में हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके हैं
 चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पूरी तरह बाधित
बारिश से सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर पड़ा है। मंडी के समीप 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड़ जैसे प्रमुख हिस्सों में भारी मलबा गिरने से हाईवे का यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।

प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश और जमीन खिसकने के कारण राहत कार्यों में काफी रुकावट आ रही है। यात्रा कर रहे यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा।  गुटकर में उफनाई सुकेती खड्ड, वाहन बहे ,मंडी जिले के गुटकर क्षेत्र में तेज बारिश के चलते सुकेती खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नतीजतन खड्ड का पानी पास खड़ी कई गाड़ियों तक पहुंच गया। कुछ वाहन तो पूरी तरह पानी में डूब गए, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खड्डों और नालों के आसपास ना जाएं।
प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत व बचाव कार्य जारी
जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति और सड़क संपर्क बहाल करने के लिए पीडब्ल्यूडी और बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

 अगले 48 घंटे भारी: मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अगले 48 घंटों तक और अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
खासकर मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, लैंडस्लाइड और अचानक बाढ़ की आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

  हालात गंभीर, सतर्कता जरूरी
राज्य सरकार और प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है – प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना, संपर्क मार्ग बहाल करना और आपदा में नुकसान का आकलन कर त्वरित सहायता प्रदान करना।

यह साफ है कि हिमाचल प्रदेश इस समय एक गंभीर प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। लोगों से अपील है कि वे सरकारी निर्देशों का पालन करें, और जहां संभव हो, एक-दूसरे की मदद करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज