Search
Close this search box.

NBEMS एग्जाम 2025 का शेड्यूल जारी: नीट एसएस, एफएमजीई, डीएनबी समेत सभी प्रमुख परीक्षाओं की तिथि घोषित, यहां जानें पूरा टाइम टेबल

नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025 — मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने वर्ष 2025 के लिए नीट-एसएस, डीएनबी, एफएमजीई, एफईटी जैसी प्रमुख परीक्षाओं का अस्थायी परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है।

इस कैलेंडर का उद्देश्य मेडिकल विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी, यात्रा योजना और आवेदन की प्रक्रियाओं के लिए पर्याप्त समय देना है।

NBEMS परीक्षा शेड्यूल 2025 (Tentative)
परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि परीक्षा का समय
DNB (SS) Final Theory Exam 29, 30, 31 अक्टूबर 2025 सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे
NEET SS 2025 7 और 8 नवंबर 2025 दो शिफ्ट: 9:00–11:30, 2:00–4:30
DNB (Broad Specialty) Final Theory Exam 18, 19, 20, 21 दिसंबर 2025 सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे
FMGE December 2025 Exam 17 जनवरी 2026 दो शिफ्ट: 9:00–11:30, 2:00–4:30

 Note: यह टाइम टेबल Tentative है और इसमें परिवर्तन संभव है। उम्मीदवारों को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट (https://natboard.edu.in) पर रेगुलर अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है।

किन परीक्षाओं के लिए है यह शेड्यूल?
इस कैलेंडर में निम्नलिखित परीक्षाओं को शामिल किया गया है:

NEET-SS (सुपर स्पेशियलिटी)

DNB Final Exams (Broad Specialty और Super Specialty)
FMGE (Foreign Medical Graduate Examination)
FET / FDSC / PDCET (Fellowship Entrance Tests)

 FMGE दिसंबर की परीक्षा जनवरी में क्यों?
FMGE दिसंबर 2025 की परीक्षा को 17 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को पंजीकरण, यात्रा और तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके। यह परीक्षा भारत में प्रैक्टिस के इच्छुक विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए अनिवार्य है।

NBEMS द्वारा जारी यह परीक्षा कैलेंडर 2025 देश-विदेश के हजारों मेडिकल छात्रों के लिए एक स्पष्ट मार्गदर्शन का काम करेगा। तैयारी कर रहे छात्रों को अब अपनी रणनीति और पढ़ाई की योजना इस शेड्यूल के अनुसार बनानी चाहिए।
जरूरी लिंक:
NBEMS Official Website
NEET SS, FMGE, DNB Notifications Page

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज