कुल्लू अपडेट , जिला कुल्लू पुलिस के लगातार नशा माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को होटल ओएसीस, बंदरोल में छापेमारी की। इस दौरान होटल के कमरा नंबर 203 की तलाशी ली गई, जहां एक व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान प्रितम सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र सेवा सिंह, निवासी मकान नंबर 1275, गली नंबर 5, चंद्रलोक कॉलोनी, राहों रोड, जोधेवाल बस्ती, जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बरामद नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।


7 सितंबर को होगा कुल्लू का सबसे बड़ा टेलेंट हंट एग्जाम ।
5 लाख के छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का होगा वितरण।
नालंदा की डायरेक्टर प्राची शर्मा के अनुसार मैथ्स , फिजिक्स , कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों पर आधारित यह परीक्षा न केवल छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग और मेंटल एबिलिटी का विभिन्न पैमानों पर आकलन करेगी बल्कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी जिसका लाभ नालंदा में प्रवेश के समय मिलेगा।
इस परीक्षा में छठी से बारहवीं के छात्र भाग ले सकेंगे। हर कक्षा में अर्जित पॉइंट नालंदा में एडमिशन के समय एक बड़े स्कॉलरशिप में तब्दील हो जायेंगे।
इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आज ही नालंदा में संपर्क करें।



