Search
Close this search box.

 जिला पुलिस अपराध नियंत्रण और कर्मचारियों के कल्याण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है-एसपी कुल्लू

कुल्लू अपडेट,जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता तथा पुलिस कर्मचारियों के कल्याण को लेकर आज  पुलिस लाइन बाशिंग स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने की।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव चौहान, उप पुलिस अधीक्षकगण  शेर सिंह, राजेश कुमार, क्षमा दत्त, सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान जिले में हाल ही में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई और सभी थाना प्रभारियों को लंबित अभियोगों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को अधिक सशक्त और प्रभावशाली बनाने पर बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने कहा कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण और कर्मचारियों के कल्याण हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग का प्राथमिक उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, समाज में सुरक्षा का वातावरण सृजित करना और अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करना है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज