Search
Close this search box.

iPhone 17 Pro इंडिया लॉन्च: जानें कीमत, डिजाइन, कैमरा, डिस्प्ले और चिपसेट की पूरी जानकारी

Apple अपने अगली पीढ़ी के iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित लाइनअप को 8 सितंबर से 10 सितंबर 2025 के बीच वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही iPhone 17 Pro को लेकर टेक वर्ल्ड में जबरदस्त चर्चा है।

iPhone 17 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव
Apple इस बार पतले चेसिस और नया माइक्रो-लेंस OLED डिस्प्ले लाने की तैयारी में है, जो एंटी-रिफ्लेक्टिव और स्क्रैच-रेसिस्टेंट होगा। इसमें नैनो-टेक्सचर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है, जैसा कि हाल ही में Samsung Galaxy S25 Ultra में देखा गया है। साथ ही, Apple इस बार अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड भी पेश कर सकता है।

iPhone 17 Pro: दमदार A19 Pro चिपसेट और पहली बार 12GB RAM
नए iPhone 17 Pro में Apple की अगली पीढ़ी की A19 Pro चिप दी जा सकती है, जिसे TSMC की 3nm प्रक्रिया से बनाया गया है। यह पहली बार होगा जब किसी iPhone में 12GB RAM का विकल्प मिलेगा। यह अपग्रेड Apple इंटेलिजेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग के अनुभव को और बेहतर बना सकता है।

iPhone 17 Pro: कैमरा सेटअप में क्रांतिकारी बदलाव
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए iPhone 17 Pro एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ सकता है। इसमें 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 8x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, मुख्य कैमरा और अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी 48MP के अपग्रेड के साथ आ सकते हैं। इस बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और फ्रंट में 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iPhone 17 Pro: बैटरी में बड़ा अपग्रेड
Apple इस बार बैटरी पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। iPhone 17 Pro में बड़ी बैटरी के साथ नया Adaptive Power मोड दिया जा सकता है, जो बैकग्राउंड प्रोसेसेस को नियंत्रित कर बैटरी बैकअप को लंबा बनाएगा। हालांकि बैटरी बड़ी होने के कारण डिवाइस का साइज भी थोड़ा बढ़ सकता है।

iPhone 17 Pro: भारत में कीमत कितनी होगी?
Bloomberg के विश्लेषक Mark Gurman के अनुसार, iPhone 17 Pro की कीमत भारत में ₹1,45,990 तक हो सकती है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत ₹1,64,990 तक पहुंच सकती है। अमेरिका में इनकी कीमत क्रमशः $1,199 और $1,499, जबकि UAE में AED 4,403 और AED 5,299 हो सकती है।

iPhone 16 Pro पर मिल रही भारी छूट
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro पर कीमतों में बड़ी कटौती की गई है। जो यूजर्स नया iPhone खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया मौका हो सकता है। Apple का iPhone 17 Pro एक प्रीमियम डिवाइस के तौर पर नए डिजाइन, शक्तिशाली कैमरा, बेहतर बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है। लॉन्च की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, टेक दुनिया में उत्साह बढ़ता जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज