कुल्लू अपडेट,नालसा वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अंतर्गत विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कुल्लू, एंव लाहौल-स्पीति में किया गया। इसका उद्घाटन हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक माननीय श्री न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने ऑनलाइन माध्यम से किया।
ऑनलाइन उद्घाटन के अवसर पर माननीय श्री न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायाधीश, उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण सहित अन्य माननीय न्यायधीशगण भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू के अध्यक्ष, श्री पी. सी. राणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री अमित मंडयाल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री विक्रांत कौंडल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती आभा चौहान, न्यायिक दंडाधिकारी, डॉ. पुष्प लता, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की संयुक्त निदेशक, डॉ. जयवंती, भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, मानद कैप्टन तारा चंद (सेवानिवृत) तथा मानद कैप्टन मदन लाल ठाकुर (सेवानिवृत) की गरिमामयी उपस्थिति भी रहीं।
इस क्लिनिक का उद्देश्य भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों को विधिक सहायता प्रदान करना तथा उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।




