Search
Close this search box.

IND vs ENG 2026 T20 Series: फिर होगी भारत-इंग्लैंड की टक्कर, टेस्ट के बाद अब T20 में होगी टक्कर – जानिए पूरा शेड्यूल, वेन्यू और संभावित प्लेयर्स

 भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का रोमांच अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि दोनों टीमों की अगली भिड़ंत का शेड्यूल सामने आ गया है। इस बार मुकाबला होगा क्रिकेट के सबसे तेज़ और रोमांचक फॉर्मेट — T20 इंटरनेशनल में। जुलाई 2026 में होने वाली यह पांच मैचों की T20I सीरीज दोनों टीमों के लिए T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा मानी जा रही है।

 कब और कहां होगी IND vs ENG T20 सीरीज?
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का अगला इंग्लैंड दौरा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2026 के बीच तय किया गया है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह शेड्यूल एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान ही जारी कर दिया था, ताकि वर्ल्ड कप से पहले तैयारी पुख्ता की जा सके।

 मैच वेन्यूज:
डरहम,मैनचेस्टर,नॉटिंघम,ब्रिस्टल,साउथैम्प्टन
ये सभी वेन्यू इंग्लैंड के प्रतिष्ठित और दर्शकप्रिय मैदानों में गिने जाते हैं। हर एक मैदान पर भीड़ और माहौल T20 के रोमांच को और बढ़ा देगा।

महिला टीम का शेड्यूल भी फिक्स
भारत का यह दौरा सिर्फ पुरुष टीम तक सीमित नहीं रहेगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी, जो 28 मई से 2 जून 2026 तक चलेगी। इससे दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड महिला क्रिकेट को भी बराबर अहमियत देने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहे हैं।

IND vs ENG T20: संभावित भारतीय स्क्वॉड और सितारे
इस सीरीज में कुछ युवा और अनुभव के मिश्रण वाली भारतीय टीम देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि कई IPL स्टार्स को मौका दिया जाएगा। आइए जानते हैं कुछ संभावित खिलाड़ियों के नाम:

कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान / ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या
ओपनर्स: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा
मिडिल ऑर्डर: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा
विकेटकीपर: जितेश शर्मा / इशान किशन
स्पिनर्स: युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई
पेस अटैक: अर्शदीप सिंह, आवेश खान, उमरान मलिक

हर साल की तरह इस बार भी IPL के प्रदर्शन के आधार पर कुछ नए चेहरे टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरे पर भारत को कुछ ऐसे खिलाड़ी मिलें जो भविष्य के सुपरस्टार बन जाएं।
 ECB का मकसद: वर्ल्ड कप से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले एक प्रकार की फुल ड्रेस रिहर्सल बताया है। ऐसे में दोनों टीमों से अपने बेस्ट प्लेयर्स को उतारने की उम्मीद है। सीरीज के दौरान रणनीतियों की परीक्षा, प्लेइंग XI का संतुलन, और नई प्रतिभाओं का आंकलन — सब कुछ वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

फैंस के लिए रोमांच दोगुना
टेस्ट सीरीज की बराबरी के बाद अब T20 में भिड़ंत का रोमांच दोगुना हो जाएगा। इस सीरीज में हाई स्कोरिंग मैच, बड़ी हिट्स, तेज गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग के नज़ारे देखने को मिल सकते हैं।

 भारत बनाम इंग्लैंड की T20 जंग का इंतजार
भारत और इंग्लैंड की टीमें हमेशा से ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती आई हैं। अब जबकि 2026 में T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, यह पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए एक टेस्टिंग ग्राउंड साबित होगी। खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का, और फैंस के लिए एक और ब्लॉकबस्टर क्रिकेट फेस्टिवल का मौका होगा।

क्या आप तैयार हैं IND vs ENG की T20 भिड़ंत के लिए?
अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम बताइए, और बताइए कि इस सीरीज में कौन मचाएगा धमाल!

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज