Search
Close this search box.

Dalhousie Hotel Cook Murder: डलहौजी के निजी होटल में चाकू से कुक की निर्मम हत्या, आरोपी हेल्पर फरार

डलहौजी (चंबा), हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन डलहौजी से एक सनसनीखेज हत्याकांड की खबर सामने आई है। बीती रात चंबा जिले के होटल बॉम्बे पैलेस में एक हेल्पर ने होटल के कुक की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक डलहौजी के समीप मैहला क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 26 वर्ष थी। उसे और आरोपी हेल्पर दोनों को करीब एक हफ्ते पहले ही होटल में काम पर रखा गया था।

घटना रात लगभग 11:15 बजे की है, जब होटल की ऊपरी मंजिल पर कुक और हेल्पर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से कुक पर हमला कर दिया। होटल में उस समय केवल तीन स्टाफ सदस्य मौजूद थे। तीसरे कर्मचारी ने जब ऊपरी मंजिल से शोरगुल सुना, तो वह ऊपर पहुंचा और देखा कि कुक खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है।

उसने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया लेकिन मदद नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का क्या कहना है?
चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें डलहौजी में एक मर्डर की सूचना मिली है और वह खुद मौके पर रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी झगड़े का मामला लग रहा है लेकिन पूरा सच जांच के बाद ही सामने आएगा।

फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे और आसपास के इलाकों से सबूत जुटाए हैं और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
 डलहौजी में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
गौर करने वाली बात यह है कि डलहौजी जैसे शांत पर्यटन स्थल में पिछले कुछ वर्षों में यह तीसरा मर्डर है:
31 दिसंबर 2023 की रात एक होटल मैनेजर की हत्या हुई थी, जिसमें पुलिसकर्मियों पर भी संलिप्तता के आरोप लगे थे।

इसके बाद सलूणी में क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति की बेट से पीटकर हत्या कर दी गई थी।
अब होटल कुक की हत्या ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 फिलहाल क्या हो रहा है?
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

होटल स्टाफ और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान और लोकेशन पता लगाई जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पर्यटन नगरी में अपराध का साया
डलहौजी जैसे पर्यटन स्थल पर इस तरह की घटनाएं न केवल स्थानीय लोगों को चिंता में डालती हैं, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती हैं। प्रशासन को चाहिए कि होटल इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की पृष्ठभूमि की कड़ी जांच की जाए और होटल मालिकों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज