Search
Close this search box.

JBT के 600 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 14 अगस्त से करें आवेदन – जानिए जिलेवार विवरण और नई पॉलिसी की पूरी जानकारी

शिमला हिमाचल प्रदेश में जूनियर बेसिक ट्रेंड (JBT) शिक्षकों के 600 पदों पर भर्ती की अधिसूचना राज्य चयन आयोग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कर दी गई है। यह नियुक्तियां जॉब ट्रेनी पॉलिसी के तहत की जाएंगी और प्रदेश के सभी 12 जिलों में JBT पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

जिलेवार रिक्त पदों का विवरण:
मंडी: 106 पद
कांगड़ा: 102 पद
शिमला: 76 पद
सिरमौर: 57 पद
सोलन: 56 पद
चंबा: 54 पद
ऊना: 41 पद
बिलासपुर: 34 पद
कुल्लू: 30 पद
हमीरपुर: 28 पद
लाहौल-स्पीति: 11 पद
किन्नौर: 05 पद

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू: 14 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 सितंबर, 2025

पुरानी भर्तियों पर असर:
जहां 600 पदों की नई अधिसूचना राहत की खबर है, वहीं 1762 JBT पदों को विभाग द्वारा वापस ले लिया गया है, जिससे कई अभ्यर्थियों को निराशा हुई है। इसके अलावा पोस्ट कोड 1075 के तहत 467 JBT पदों को भी शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है, जिसकी अधिसूचना सितंबर 2022 में जारी हुई थी।
तीन वर्षों से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को यह बड़ा झटका है। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, अब सभी भर्तियां डायरेक्टरेट ऑफ रिक्रूटमेंट के माध्यम से की जाएंगी जो कार्मिक विभाग के तहत कार्य कर रहा है।

पुराने पदों पर संशय बरकरार:
राज्य में 80 विभिन्न पोस्ट कोड्स के अंतर्गत 1423 पदों की भर्ती प्रक्रिया, जो 2022 में शुरू हुई थी, अब अनिश्चितता में है। यह स्पष्ट नहीं है कि इन पदों के लिए नई अधिसूचना जारी होगी या पूर्व आवेदनों को मान्य माना जाएगा।

क्या है जॉब ट्रेनी पॉलिसी?
जॉब ट्रेनी पॉलिसी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक प्रशिक्षण व अनुभव के साथ नियुक्ति दी जाती है। इस पॉलिसी में चयनित उम्मीदवारों को कुछ समय तक “ट्रेनी” के तौर पर काम करना होता है, जिसके बाद स्थायी नियुक्ति मिलती है। जिन अभ्यर्थियों की उम्र, योग्यता और पात्रता मानदंड पूरी हो रही है, वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए 14 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अप्लाई करें। अगर चाहें, तो मैं आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता और जरूरी दस्तावेज़ों की सूची भी तैयार कर सकता हूँ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज