Search
Close this search box.

जोगणी माता मंदिर के पास कार पर गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला

एनएच-03 पर नगवाईं के समीप भूस्खलन; कार की अगली साइड पर गिरा पत्थर, सवारियां बाल-बाल बचीं ,एनएच-03 पर नगवाईं के समीप जोगणी माता मंदिर के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक भूस्खलन के कारण एक विशालकाय चट्टान चलती कार पर गिर पड़ी। गनीमत यह रही कि पत्थर कार की अगली साइड से टकराया, जिससे कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब गाड़ी मंदिर के पास से गुजर रही थी, तभी पहाड़ी दरकने लगी और भारी-भरकम चट्टान सड़क पर गिर गई। अगर यह पत्थर कार के बीच में गिरता, तो जानमाल की गंभीर हानि हो सकती थी। इस हादसे में कार को आंशिक नुकसान जरूर हुआ, लेकिन कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया।

भूस्खलन के कारण फोरलेन पर एक तरफ की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। अब दोनों दिशाओं का यातायात केवल एक ही लेन से चल रहा है, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच-03 पर कई जगहों पर भूस्खलन हो रहे हैं। जिससे न केवल जान का खतरा बढ़ गया है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतें और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज