
मीरपुर,हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक ट्रेनी (JBT) के 600 पदों को जॉब ट्रेनी आधार पर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 14 अगस्त, 2025 सुबह 10:00 बजे से 17 सितंबर, 2025 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार से 6 अगस्त को आयोग को निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके बाद यह भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल पर पंजीकरण कर लें।
जिलावार रिक्त पद इस प्रकार हैं:
जिला पद संख्या
बिलासपुर 34
चंबा 54
हमीरपुर 28
कांगड़ा 102
किन्नौर 5
कुल्लू 30
लाहौल-स्पीति 11
मंडी 2
शिमला 76
सिरमौर 57
सोलन 56
ऊना 41
कुल 600 पद
पुरानी भर्तियों को लिया गया वापस
इस बीच शिक्षा विभाग ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय घोषित 1762 जेबीटी पदों की दो भर्तियों को रद्द (विड्रॉ) कर दिया है। इनमें मई 2022 में निकाली गई 467 पदों की भर्ती और जुलाई 2022 की 1295 पदों की भर्ती शामिल हैं। इससे संबंधित भर्ती प्रक्रिया अब नवीन “जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी” के तहत फिर से की जा सकती है।
पूर्व में 1423 पदों की भर्ती (80 पोस्ट कोड के तहत) अधिसूचित की गई थी, जिसमें से जेबीटी के 467 पद शामिल थे। हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक इस पर सरकार का अंतिम फैसला नहीं आया है।
राज्य चयन आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय रहते आवेदन करें और दिशा-निर्देशों का पालन करें।



