
पुरानी पेंशन योजना का लाभ नए शिक्षकों को, दो बार पदोन्नति और सेवानिवृत्ति नियमों में बदलाव पर विचार
शिमला – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राजधानी शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित एक समारोह में राज्य के 312 नवनियुक्त कला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं, जिनमें शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ देना, शैक्षणिक सत्र के दौरान सेवानिवृत्ति पर रोक का विचार और साल में दो बार पदोन्नतियां देने जैसे कदम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नए शिक्षकों को सरकार पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभागों में यह प्रस्ताव विचाराधीन है कि शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों को सेवानिवृत्त न किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस बारे में अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि वर्तमान शैक्षणिक ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए साल में दो बार पदोन्नति देने पर भी विचार हो रहा है। उनका कहना था कि सत्र के बीच पदोन्नति के कारण स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो रही है, जिसे दूर करने के लिए यह पहल की जाएगी।
कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रिमंडल विस्तार की भी पुष्टि
सीएम सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक बदलावों की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान से अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले नेता या फिर वर्तमान मंत्रिमंडल के किसी सदस्य को अध्यक्ष बनाने की सिफारिश की गई है। साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की भी जल्द घोषणा की जाएगी।
सरकारी स्कूलों के छात्र जाएंगे जापान, शिक्षा विभाग की नई पहल
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता आंकने वाली बेसलाइन रिपोर्ट और छात्र केंद्रित समाचार प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है। इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा चयनित सरकारी स्कूलों के पांच होनहार छात्रों को शैक्षणिक यात्रा पर जापान भेजा जाएगा, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त होगा।
सुधीर शर्मा पर सीएम का तंज, भाजपा पर लॉटरी को लेकर हमला
मुख्यमंत्री ने विधायक सुधीर शर्मा द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों को उनके जन्मदिन पर 51 लाख रुपये की वितरित की गई सहायता राशि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “पता करना पड़ेगा कि यह वही पैसा तो नहीं है जो पार्टी बदलने के लिए मिला था।” उनके इस बयान को विपक्ष पर सीधा हमला माना जा रहा है।
भाजपा द्वारा राज्य में लॉटरी शुरू करने पर की गई आलोचना का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों में भी लॉटरी संचालित हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिमाचल में शुरू की गई लॉटरी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इसके टिकट दुकानों में उपलब्ध नहीं होंगे।
मुख्य बिंदु
312 नवनियुक्त कला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित,सभी को मिलेगी पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ,साल में दो बार पदोन्नति देने और सत्र के मध्य सेवानिवृत्ति रोकने पर विचार
जल्द होगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि,सरकारी स्कूलों के 5 छात्रों की जापान यात्रा की घोषणा,विधायक सुधीर शर्मा पर मुख्यमंत्री का व्यंग्य,भाजपा पर लॉटरी मुद्दे को लेकर पलटवार



