Search
Close this search box.

भारत के खिलाफ मैच में टूटा था कंधा, ऑस्ट्रेलिया को सीधा फायदा, क्या एशेज तक फिट हो जाएंगे क्रिस वोक्स

Chris Woakes Injury: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज एशेज से पहले क्रिस वोक्स का फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंजर्ड होने वाले इस ऑलराउंडर की मौजूदा स्थित…और पढ़ें

IND के खिलाफ टूटा था कंधा, AUS को सीधा फायदा, क्या एशेज तक फिट हो पाएंगे वोक्स
क्रिस वोक्स का टूटा कंधा
लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला तक फिट होने के लिए कंधे की सर्जरी कराने के बजाय ‘रिहैबिलिटेशन’ का विकल्प चुन सकते हैं.
वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे पर चोट लगी थी.
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी का स्कैन हो चुका है और वह नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि आठ सप्ताह का ‘रिहैबिलिटेशन’ कार्यक्रम उन्हें 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार कर सकता है.

Chris Woakes hand injury
क्रिस वोक्‍स ने दिल जीत लिया.
वोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि चोट कितनी गंभीर है, लेकिन मुझे लगता है कि विकल्प सर्जरी या ‘रिहैबिलिटेशन’ हो सकता है. मैं मानता हूं कि यह चोट मुझे दोबारा परेशान कर सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जोखिम हो सकता है, जिसे आप लेने के लिए तैयार हैं.’

IND vs ENG: मेरा करियर बर्बाद… टूटे कंधे के साथ भारत के खिलाफ की थी बैटिंग, अब क्रिस वोक्स कर रहे खुलासे
उन्होंने कहा, ‘मैंने फिजियो और विशेषज्ञों से जो सुना है, उसके अनुसार सर्जरी के बाद फिट होने में लगभग चार महीने या तीन से चार महीने लगेंगे. जाहिर है, यह एशेज और ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है, इसलिए यह मुश्किल है. ‘रिहैबिलिटेशन’ में आठ सप्ताह का समय लगेगा इसलिए यह एक विकल्प हो सकता है लेकिन मैं कोई भी फैसला रिपोर्ट आने के बाद करूंगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज