
शिमला पुलिस ने 24 घंटे में बच्चों को सुरक्षित रिहा कर आरोपी को गिरफ्तार किया
शिमला बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों के अपहरण की गुत्थी को शिमला पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी की पहचान सुमित सूद के रूप में हुई है, जो खुद भी बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र रह चुका है।
ट्रेडिंग में 40 लाख का नुकसान बना अपहरण की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सुमित सूद हाल के समय में ट्रेडिंग में भारी नुकसान झेल चुका था। करीब 35 से 40 लाख रुपए गवांने के बाद उसने बच्चों के अपहरण की साजिश रची ताकि फिरौती के जरिए नुकसान की भरपाई कर सके।
रक्षाबंधन की छुट्टी का उठाया फायदा
घटना शनिवार, रक्षाबंधन के दिन की है, जब स्कूल में छुट्टी होने के कारण बच्चों को आउटपास मिला था। आरोपी ने इसी मौके का फायदा उठाकर तीन बच्चों को अपनी कार में बैठाया और उन्हें अगवा कर लिया।
हरियाणा, कुल्लू और मोहाली से की फोन कॉल्स
बच्चों के अपहरण के बाद आरोपी ने बच्चों के परिजनों को अलग-अलग स्थानों से फोन कॉल की। पहली कॉल हरियाणा के करनाल में एक बच्चे की मां को की गई, इसके बाद कुल्लू और मोहाली में अन्य बच्चों के पिता को फोन किया गया। एक कॉल मिस भी हो गई।
कार से मिली फर्जी नंबर प्लेट, रिवॉल्वर और चाकू
पुलिस ने आरोपी को बच्चों सहित धर दबोचा। उसके पास से एक रिवॉल्वर और चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी की कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एसएसपी के नेतृत्व में हुई त्वरित कार्रवाई
एसएसपी शिमला संजीव गांधी और एएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया और तीनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी, और खुलासों की संभावना
एएसपी नवदीप सिंह के अनुसार, पुलिस आरोपी के बैकग्राउंड और अन्य संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।



