
चंबा ,विश्वप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने ऑन डिमांड बस सेवा शुरू की है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश भर के विभिन्न डिपुओं से कुल 18 अतिरिक्त बसें चंबा भेजी गई हैं। चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। 16 से 31 अगस्त तक चलेगी मणिमहेश यात्रा इस वर्ष मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक आयोजन 16 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। डीडीएम शुगल सिंह के अनुसार, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसें जरूरत अनुसार चलाई जाएंगी। यात्रियों को सुविधाजनक और समय पर परिवहन सुनिश्चित करने के लिए ऑन डिमांड सेवा के तहत बसों को भेजा जाएगा।
श्रद्धालुओं का पहला जत्था भरमौर पहुंचा
भरमौर: मणिमहेश यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार को जम्मू-कश्मीर से भरमौर पहुंचा। श्रद्धालु जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर डल झील में होने वाले ‘छोटे न्हौण’ (पवित्र स्नान) के लिए पहुंचे हैं। भरमौर के प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल से रौनक लौट आई है। श्रद्धालुओं ने भरमाणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद सोमवार को अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना होने की योजना बनाई है।
हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू, 21 उड़ानें, 110 यात्रियों ने लिया लाभ
मौसम में थोड़ी राहत मिलने के बाद रविवार को मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा शुरू हो गई। इस दिन दोनों ओर कुल 21 उड़ानें संचालित हुईं, जिसमें करीब 110 यात्रियों ने यात्रा की। हालांकि खराब मौसम के कारण कुछ समय के लिए उड़ानों में व्यवधान जरूर आया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही। सेवा का लाभ स्टाफ ऑफ ड्यूटी सहित श्रद्धालुओं ने उठाया।
यात्रा प्रबंधन बेहतर, सुविधाएं बढ़ीं
इस वर्ष मणिमहेश यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन और परिवहन विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। ऑन डिमांड बस सेवा, हेलिकॉप्टर सुविधा और श्रद्धालुओं की लगातार निगरानी से यह यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनने की ओर अग्रसर है।



