Search
Close this search box.

हिमाचल में चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम,चमियाना अस्पताल में पहली रोबोटिक सर्जरी आज

शिमला ,हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में आज एक ऐतिहासिक दिन है। राजधानी शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMSS) में सोमवार को प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी की जाएगी। इसका औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा। 29 करोड़ की लागत से स्थापित हुई अत्याधुनिक रोबोटिक मशीन
इस संस्थान में ₹29 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की गई है, जो अब तक दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी। इस तकनीक के आने से अब हिमाचल के मरीजों को ऐसे इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
पहले ही दिन होंगे चार जटिल ऑपरेशन
इस शुभारंभ अवसर पर चार जटिल सर्जरी की जाएंगी:
1 प्रोस्टेट कैंसर का ऑपरेशन 2 किडनी ट्यूमर सर्जरी ,1 नॉन-फंक्शनिंग किडनी की सर्जरी
इन सभी ऑपरेशनों का संचालन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. अनंत कुमार की निगरानी में किया जाएगा।
स्थानीय विशेषज्ञों को भी मिलेगा प्रशिक्षण का लाभ
AIMSS के यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. पंपोष रैना और डॉ. नवीन कौंडल रोबोटिक सर्जरी में एम्स जैसे संस्थानों से पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। ये विशेषज्ञ तकनीक का संचालन कर राज्य में चिकित्सा की नई राह खोलेंगे।
किन विभागों में होगा रोबोटिक तकनीक का उपयोग?
इस नई सुविधा का उपयोग खासकर इन क्षेत्रों में किया जाएगा:
यूरोलॉजी (मूत्र रोग),ऑन्कोलॉजी (कैंसर उपचार),गायनाकोलॉजी (स्त्री रोग),अन्य जटिल सर्जिकल प्रक्रियाएं
 मरीजों को मिलेगा उच्च स्तरीय इलाज, राज्य को मेडिकल टूरिज्म में बढ़ावा
चमियाना अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत से हिमाचल न केवल आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की ओर अग्रसर होगा, बल्कि भविष्य में राज्य को मेडिकल टूरिज्म के केंद्र के रूप में भी पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री सुक्खू की यह पहल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज