Search
Close this search box.

कुल्लू में 26 सड़कें बंद, ग्रामीण इलाकों में आवाजाही अभी भी ठप

जिला कुल्लू में भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण कुल 91 सड़कें प्रभावित हुई थीं, जिनमें से 65 को अस्थायी तौर पर बहाल किया गया है। फिलहाल 26 सड़कें पूरी तरह बंद हैं और उनका पुनः निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तेज़ी से चल रहा है।

प्रभावित क्षेत्र और स्थिति:
बंजार-निरमंड डिवीजन सबसे ज्यादा प्रभावित,निरमंड में 34 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, जिनमें से अभी 9 सड़कें बहाल होनी बाकी हैं।बंजार में 35 सड़कें डैमेज हुईं, जिनमें से 9 सड़कें अभी बंद हैं।
कुल्लू डिवीजन,कुल 16 सड़कें बंद हुई थीं, 8 बहाल हो चुकी हैं और 8 सड़कें अभी बहाल होनी हैं।
ग्रामीणों को हो रही परेशानी:
ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ से रास्ते और सड़कें बाधित होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि रास्तों और सड़कों की हालत खराब है। पहले ग्रामीणों को जोखिम भरे रास्तों से गुजरकर सड़क तक पहुंचना पड़ता है, और उसके बाद सड़कें भी कई जगह क्षतिग्रस्त हैं।

लोक निर्माण विभाग का प्रयास:
लोक निर्माण विभाग ने कई जगहों पर सड़कों की मरम्मत और बहाली का कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन बड़े डंगे ढह जाने के कारण वहां मजबूत डंगे बनाने में समय लग रहा है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि प्रभावित सभी सड़कों की मरम्मत का काम जोरों पर है और जल्द ही जनजीवन पटरी पर लौटेगा।

कुल्लू में 26 सड़कें पूरी तरह बंद हैं।
भूस्खलन से कुल 91 सड़कें प्रभावित हुई थीं। स्थानीय लोग आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग बहाली का कार्य तेजी से कर रहा है। उपायुक्त का आश्वासन: जल्द ही सभी सड़कें बहाल होंगी।इस बीच ग्रामीण इलाकों के लोगों को अभी भी धैर्य रखना होगा और जल्द सुधराव की उम्मीद करनी चाहिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज