Search
Close this search box.

नीट अंडरग्रेजुएट राउंड-1 काउंसिलिंग रिजल्ट आज, ऐसे करें परिणाम चेक

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) अंडरग्रेजुएट 2025 के राउंड-1 काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी करेगी। ये नतीजे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। पहले ये रिजल्ट नौ अगस्त को आने वाला था, लेकिन एमसीसी ने तारीख बदलकर 11 अगस्त कर दी थी। राउंड-1 के लिए च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब उम्मीदवारों के लिए कॉलेज अलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे देखें परिणाम
रिजल्ट चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर नीट यूजी राउंड-1 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। एनआरआई उम्मीदवारों को खास प्राथमिकता इस बार एमसीसी ने ऑल-इंडिया नीट यूजी 2025 के लिए एनआरआई कैंडिडेट्स के दो प्राथमिकता श्रेणियां तय की हैं। पहली प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को मिलेगी, जो खुद एनआरआई हैं या एनआरआई के बच्चे हैं। दूसरी प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जो एनआरआई के फस्र्ट-डिग्री या सेकेंड-डिग्री रिश्तेदार हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज