
भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक (SIDBI) में ग्रेड ‘A’ और ग्रेड ‘B’ अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 11 अगस्त 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। यह भर्ती अभियान कुल 76 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इन पदों में सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘A’ (सामान्य स्ट्रीम) के 50 पद और प्रबंधक ग्रेड ‘B’ (सामान्य और विशेषज्ञ स्ट्रीम) के 26 पद शामिल हैं। SIDBI में करियर बनाने की सोच रहे ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल डिग्री धारकों के लिए यह एक शानदार अवसर है।
ग्रेड ‘A’ के लिए आवश्यक योग्यता
सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘A’ के पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए:
वाणिज्य,अर्थशास्त्र,गणित,सांख्यिकी,बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,इंजीनियरिंग साथ ही, न्यूनतम 60% अंक (आरक्षित वर्गों – SC/ST/PwBD के लिए 50%) आवश्यक हैं। इसके अलावा, पेशेवर योग्यता जैसे कि CS, CMA/ICWA, CFA, CA, MBA या दो वर्षीय पूर्णकालिक PGDM डिग्री भी मान्य होगी, बशर्ते वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त की गई हो।
ग्रेड ‘B’ के लिए आवश्यक योग्यता
प्रबंधक ग्रेड ‘B’ पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक और SC/ST/PwBD वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं। यदि उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर किया है, तो सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% और आरक्षित वर्गों के लिए पास अंक पर्याप्त हैं। कानून में स्नातक करने वालों के लिए न्यूनतम 50% अंक (SC/ST के लिए 45%) आवश्यक हैं।
वहीं, MCA डिग्री धारकों के लिए सामान्य वर्ग में न्यूनतम 60% और आरक्षित वर्ग में 55% अंक अनिवार्य हैं।
चयन प्रक्रिया
SIDBI की इस भर्ती प्रक्रिया में चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
चरण-1 ,200 अंकों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा,
इसमें कुल 7 सेक्शन होंगे, जैसे कि रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस आदि।
चरण-II:
एक और ऑनलाइन परीक्षा (200 अंक)इसमें 2 पेपर शामिल होंगे: एक ऑब्जेक्टिव और एक डिस्क्रिप्टिव
चरण-III:
100 अंकों का इंटरव्यू,इसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, पेशेवर अनुभव, खेल/सांस्कृतिक/अन्य गतिविधियों में उपलब्धियां और सेवा पुरस्कार भी मूल्यांकित किए जाएंगे, बशर्ते उनके प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाएं।
संभावित परीक्षा तिथियां
चरण-I परीक्षा: 6 सितंबर 2025
चरण-II परीक्षा: 4 अक्टूबर 2025
साक्षात्कार (इंटरव्यू): नवंबर 2025 में संभावित
आवेदन शुल्क
SC/ST/PwBD उम्मीदवार: ₹175
अन्य सभी (OBC/EWS/General): ₹1100
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट www.sidbi.in पर जाएं
‘Career’ सेक्शन में जाएं ,संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें,आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें,शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें,भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं, तो SIDBI की यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि आज है, इसलिए बिना देर किए तुरंत आवेदन करें।



