Search
Close this search box.

iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च, आएगा नया साइज और स्लिम डिजाइन में  जानें क्या होगा खास

Apple इस बार iPhone 17 सीरीज़ में एक नया मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए होगा जो बड़ी स्क्रीन चाहते हैं लेकिन बहुत बड़ा और भारी फोन नहीं।

क्या होगा नया?
iPhone 17 Air में 6.6-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसका साइज iPhone 17 Pro (6.3-इंच) और iPhone 17 Pro Max (6.9-इंच) के बीच होगा।
यह मॉडल iPhone 16 Plus की जगह लेगा। डिज़ाइन होगा और भी स्लिम और हल्का, जिससे फोन को पकड़ना और इस्तेमाल करना और आसान होगा।
 iPhone 17 सीरीज़ के सभी मॉडल्स के डिस्प्ले साइज ,iPhone 17: 6.1-इंच (सबसे कॉम्पैक्ट) iPhone 17 Pro: 6.3-इंच
iPhone 17 Air: 6.6-इंच (नई एंट्री) iPhone 17 Pro Max: 6.9-इंच (सबसे बड़ा मॉडल)
आने वाला है फोल्डेबल iPhone भी!
सिर्फ इतना ही नहीं, Apple 2026 तक पहला फोल्डेबल iPhone भी ला सकता है, जिसमें 7.58-इंच का इनर डिस्प्ले हो सकता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज