
हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने AIMSS चमियाणा (शिमला) में रोबोटिक सर्जरी सुविधा की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि अब राज्य के लोगों को बड़ी और आधुनिक सर्जरी के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या किसी बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब हाईटेक इलाज अपने राज्य में – और वो भी मुफ्त!
नई तकनीक से लैस यह सुविधा पूरी तरह सरकारी खर्च पर दी जाएगी, जिससे मरीजों को न केवल बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि उनका समय, पैसा और मानसिक तनाव भी बचेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के ज़रिए अब ऑपरेशन और भी ज्यादा सटीक, सुरक्षित और कम दर्दभरे होंगे। मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी, अस्पताल में कम दिन रहना पड़ेगा और उनके शरीर पर टांकों के निशान भी कम रहेंगे।
क्या है रोबोटिक सर्जरी?
रोबोटिक सर्जरी एक उन्नत तकनीक है, जिसमें डॉक्टर एक खास मशीन (रोबोटिक सिस्टम) की मदद से ऑपरेशन करते हैं। यह मशीन डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार बहुत ही बारीकी और सटीकता से काम करती है। इससे जटिल सर्जरी भी आसान हो जाती है और गलती की संभावना बेहद कम हो जाती है।

राज्य को गर्व – मुख्यमंत्री ने जताया आभार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस उपलब्धि को राज्य के स्वास्थ्य ढांचे के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने उन सभी डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत और लगन से यह सुविधा अब हकीकत बन सकी है।
आम लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा
पूरी तरह मुफ्त सर्जरी की सुविधा
कम खर्च, कम दर्द और जल्दी रिकवरी
उच्च गुणवत्ता का इलाज राज्य में ही उपलब्ध
यह कदम हिमाचल को देश के उन गिने-चुने राज्यों की सूची में शामिल करता है, जहाँ सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।
इससे न सिर्फ मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि राज्य के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई पहचान मिलेगी।
अगर आप चाहें तो मैं इसका सोशल मीडिया पोस्ट, प्रेस रिलीज़ या पॉवरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन वर्ज़न भी बना सकता हूँ।



