
हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) के चालकों और परिचालकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से लंबित नाइट ओवरटाइम भुगतान की पहली किश्त मंगलवार को कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। यह जानकारी एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने दी है। चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने सोमवार सुबह इस मुद्दे पर एमडी से मुलाकात की और उन्हें याद दिलाया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा दिया गया वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके बाद एमडी ने आश्वासन दिया कि नाइट ओवरटाइम की पहली किश्त मंगलवार तक कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बता दें कि कर्मचारियों को शुक्रवार को अगस्त माह का वेतन तो मिल गया था, लेकिन नाइट ओवरटाइम की राशि शामिल नहीं की गई थी, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी देखी गई। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए चालक संघ ने तत्काल प्रबंधन से संपर्क किया और जल्द से जल्द भुगतान की मांग की। एचआरटीसी पर पिछले वर्षों का करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक का नाइट ओवरटाइम बकाया है। कर्मचारियों द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही है, और अब सरकार द्वारा इसकी पहली किस्त जारी की जा रही है।
अभी यह निर्धारित किया जा रहा है कि पहली किश्त के रूप में कर्मचारियों को कितनी राशि दी जाएगी। इसी बीच, पेंशनरों की पेंशन को लेकर भी एचआरटीसी प्रबंधन ने सरकार से ग्रांट की मांग भेज दी है। पेंशनरों को इस महीने की पेंशन तभी मिल सकेगी जब सरकार से फंड उपलब्ध हो जाएगा। पेंशनरों ने भी समय पर भुगतान न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एचआरटीसी प्रबंधन ने निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कई प्रयास शुरू किए हैं, लेकिन उनके परिणाम आने में अभी समय लगेगा। ऐसे में यह देखना होगा कि सरकार और निगम मिलकर कर्मचारियों और पेंशनरों की समस्याओं को कितनी तेजी से हल कर पाते हैं।



