Search
Close this search box.

एचपीयू शिमला ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई,अब 30 अगस्त तक ले सकेंगे एडमिशन

हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि को 30 अगस्त 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन विद्यार्थियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है जो विभिन्न कारणों से निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले सके थे।

अब प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी सरकारी व गैर-सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 अगस्त तक दाखिला ले सकेंगे। विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों को इस निर्णय की जानकारी दे दी है और प्रवेश प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

नियमों और दिशा-निर्देशों के तहत होगा प्रवेश
विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रवेश एचपीयू अध्यादेश और महाविद्यालय विवरणिका में उल्लेखित नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे। साथ ही समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन भी अनिवार्य होगा।

प्राचार्यों और छात्रों के आग्रह पर लिया गया निर्णय
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि कई कॉलेज प्राचार्यों और विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए पत्रों व अभ्यावेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इससे उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जो तकनीकी कारणों, दस्तावेज़ी देरी या अन्य समस्याओं के चलते पहले तय की गई समयसीमा में दाखिला नहीं ले पाए थे।

अब क्या करें विद्यार्थी?
इच्छुक छात्र अपने नजदीकी एचपीयू से संबद्ध कॉलेज में जाकर या ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ 30 अगस्त 2025 तक आवेदन पूरा करें। कॉलेज की वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेते रहें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज