Search
Close this search box.

सुंदरनगर में ट्रक से फेंकी गई महिला, दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद, ड्राइवर फरार

हिमाचल अपडेट,कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कनैड के पास रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक अज्ञात ट्रक चालक ने 42 वर्षीय महिला को चलते ट्रक से सड़क पर फेंक दिया। यह भयावह दृश्य एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

घायल महिला की पहचान गोदावरी देवी पत्नी प्रकाश चंद, निवासी गांव जरल (मंडी) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रूप से बीमार है। घटना के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी और महिला को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही धनोटू थाना पुलिस को भी सूचित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक ट्रक की कंडक्टर साइड से महिला को धक्का देकर बाहर फेंका जाता है, जिसके बाद ट्रक तेजी से मौके से फरार हो जाता है।

मामला दर्ज, जांच शुरू
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ट्रक की पहचान करने और आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर छानबीन कर रही है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज