
कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया के खिलाफ चलाये अभियान के तहत भुंतर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। फोरलेन सड़क पर स्थित राबत ढाबा के समीप नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोक कर चेकिंग की, जिसमें सवार चार व्यक्तियों के पास से कुल 45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम को एक बार फिर बल मिला है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 12.08.2025 को पुलिस थाना भुंतर की टीम फोरलेन पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी PB46AE2053 को शक के आधार पर रोका गया। जब पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें बैठे चार व्यक्तियों के कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
करणजीत सिंह (27 वर्ष), पुत्र सुखविंद्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब)
गुरभेज सिंह (37 वर्ष), पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब)
अमरीक सिंह (55 वर्ष), पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब)
मनप्रीत सिंह (21 वर्ष), पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब)
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पकड़े गए युवक नशे की तस्करी के इरादे से कुल्लू क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। बरामद चिट्टे की सप्लाई कहां की जा रही थी और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा:
भुंतर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे की इस खेप के साथ पकड़े गए सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके। नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई भविष्य में और भी कठोर होगी। पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है।



