
धर्मशाला की सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में नाबालिग बेटे ने ही अपने पिता विनीत दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को धर्मशाला पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब घर में सिर्फ पिता और बेटा मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता पर लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से गोली चला दी। गोली सिर में बेहद नजदीक से मारी गई, जिससे मौके पर ही विनीत दीक्षित की मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को कमरे में छिपाया
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बेटे ने गोली मारने के बाद घटनास्थल पर पड़े खून के निशान और अन्य सबूतों को पानी से साफ किया। इसके बाद उसने शव को दरी में लपेटकर घसीटते हुए कमरे के अंदर रखा। यही नहीं, आरोपी ने जल्दबाज़ी में अपना बैग पैक किया, जिसमें गहने, पैसे और कारतूस भी रखे और फिर बाइक से गुरदासपुर की ओर निकल गया।
फिल्मी अंदाज़ में रची हत्या की साजिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह पूरी वारदात सुनियोजित प्रतीत होती है। आरोपी पहले से ही कमरे में बंदूक लेकर बैठा था। जैसे ही उसके पिता ने कमरे की दहलीज लांघी, उसने सीधे मुंह के पास बंदूक रखकर गोली चला दी। वारदात के बाद आरोपी ने बाइक की नंबर प्लेट को काले रंग से ढक दिया और मोबाइल फोन बंद कर दिया, ताकि उसका पीछा न किया जा सके।
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बेटा पहले भी चोरी और हेराफेरी जैसी गतिविधियों में लिप्त था। इसी को लेकर उसके पिता ने उसे समझाने और डांटने की कोशिश की थी, जिससे वह नाराज़ था। प्रारंभिक जांच में यही कारण इस निर्मम हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हथियार बरामद
एसपी कांगड़ा अशोक रतन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सोमवार शाम 5:15 बजे मिली थी, जब मृतक का भाई अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया।
एएसपी बीर बहादुर, धर्मशाला पुलिस थाना की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में बुधवार को पेश किया जाएगा।
इस हत्याकांड ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक नाबालिग द्वारा अपने पिता की इस तरह निर्मम हत्या पारिवारिक रिश्तों की विघटनकारी स्थिति की ओर इशारा करती है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इसमें किसी अन्य की भी भूमिका रही है।



