
जिला कांगड़ा के जवाली क्षेत्र से अगवा की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने नूरपुर के औंध इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया है। अपहरणकर्ता लड़की को छोड़कर फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस की छानबीन और आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना सोमवार को उस समय घटी, जब भाई-बहन ट्रैक्टर से अपने गांव मिरथल लौट रहे थे। इसी दौरान JK नंबर की काली स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोका और पिस्तौल दिखाकर लड़की को जबरन गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। भागते समय उनकी गाड़ी ने दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी।
जवाली पुलिस थाना में तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस की दबिश और स्थानीय युवाओं की सतर्कता के चलते लड़की को नूरपुर के औंध क्षेत्र में छोड़ दिया गया। स्थानीय युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे पुलिस को सुराग मिला।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।



