
Google Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro Fold की कीमतें लीक, 21 अगस्त से होंगे प्री-ऑर्डर शुरू
Google जल्द ही अपनी नई Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold जैसे मॉडल शामिल होंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत और कुछ खास फीचर्स लीक हो गए हैं।
कीमतें
Pixel 10 (256GB स्टोरेज) – ₹79,999 Pixel 10 Pro – ₹1,09,999,Pixel 10 Pro XL – ₹1,24,999,Pixel 10 Pro Fold – ₹1,72,999
पिछली सीरीज की तुलना में इस बार Pixel 10 सीरीज की कीमतें लगभग समान रखी गई हैं, लेकिन अब ज्यादा स्टोरेज और कुछ नए फीचर्स मिल रहे हैं। खास बात यह है कि Pixel 10 Pro और Pro Fold में पहली बार 1TB स्टोरेज का विकल्प देखने को मिल सकता है।
क्या होगा नया?
Pixel 10 Pro XL में 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि पिछला मॉडल 128GB से शुरू होता था। इसके अलावा, नए टेलीफोटो कैमरा और बेहतर डिजाइन के साथ यह स्मार्टफोन Apple के iPhone 17 से मुकाबला करेगा, जिसकी कीमतों में बढ़ोतरी की चर्चा है।
लॉन्च और प्री-ऑर्डर:
Pixel 10 सीरीज को 20 अगस्त को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके प्री-ऑर्डर 21 अगस्त से शुरू होंगे। Google Store के सब्सक्राइबर्स को कुछ खास ऑफर्स भी मिल सकते हैं, हालांकि ये ऑफर Pixel 10 Pro Fold मॉडल पर लागू नहीं होंगे।




