Search
Close this search box.

मणिमहेश यात्रा: होली से गौरीकुंड के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, दोनों तरफ का किराया ₹9,990 तय

चंबा (हिमाचल प्रदेश), 14 अगस्त: इस साल की मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से होली से गौरीकुंड तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह पहली बार है जब होली स्थित हेलीपैड से सीधा हवाई मार्ग गौरीकुंड तक उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस सेवा की शुरुआत के लिए संबंधित हेलिकॉप्टर कंपनियों के विमान होली पहुंचने शुरू हो गए हैं। चिप्सन एविएशन का हेलिकॉप्टर पहले ही होली पहुंच चुका है, जबकि थुंबी एविएशन का हेलिकॉप्टर गुरुवार को पहुंचने की संभावना है।

सबसे कम किराया: दोनों तरफ ₹9,990

इस सेवा को शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी। इसमें चिप्सन एविएशन ने सबसे कम ₹9,990 (दोनों तरफ) किराया प्रस्तावित किया। इस दर पर थुंबी एविएशन ने भी सहमति जताई है, जिससे श्रद्धालुओं को सस्ती, सुविधाजनक और तेज यात्रा का विकल्प मिल सका है।

हेलिपैड तैयार, यात्रा में सुविधा तय
होली स्थित हेलिपैड को श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिहाज से संपूर्ण रूप से दुरुस्त कर दिया गया है। यहां से उड़ान भरने और लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

पहल किसकी रही?
इस सेवा को शुरू करवाने में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रमणी कुलेठी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस मांग को राज्य सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया था।
इसके अलावा, जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी के समक्ष भी यह मुद्दा रखा गया था, जिसके बाद प्रशासन और मंदिर न्यास की ओर से इस पहल को स्वीकृति मिली।

श्रद्धालुओं के लिए लाभ
लंबी और कठिन यात्रा से राहत,समय की बचत,अधिक संख्या में श्रद्धालु अब गौरीकुंड और मणिमहेश झील तक पहुंच सकेंगे,बुजुर्ग और अस्वस्थ श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी यह सेवा

मणिमहेश यात्रा में इस वर्ष हेलिटैक्सी सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। अब होली से गौरीकुंड तक मात्र ₹9,990 में दोनों तरफ की हवाई यात्रा संभव है। प्रशासन, मंदिर न्यास और सरकार की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि इस बार यात्रा अधिक व्यवस्थित, सुरक्षित और सहज रहेगी।

यात्रा की शुरुआत से पहले बुकिंग और टाइमिंग की जानकारी के लिए श्रद्धालु प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज